Saturday, March 23, 2013

सलमान पर आरोप तय, साबित होने पर 6 साल की सजा संभव

जोधपुर। काले हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में सलमान खान के खिलाफ धारा 51 के तहत आरोप तय कर दिया गया है। आरोप साबित होने पर उनको 6 साल तक की सजा हो सकती है। सलमान खान आज जोधपुर कोर्ट नहीं पहुंचे थे, खबर है कि सलमान के वकील ने कोर्ट में मेडिकल ग्राउंड पर हाजिरी माफी की अर्जी लगाई थी। अर्जी में बताया गया है कि सलमान कार्डियो वेस्कुलर दर्द से पीड़ित हैं, 10 मार्च को अमेरिका गए थे जहां डॉक्टरों के साथ उनका अपॉइंटमेंट था, डॉक्टर ने उन्हें सफर करने की इजाजत नहीं दी है। इसलिए वो आज नहीं आ सकते हैं।
अर्जी के मुताबिक 20 मार्च को सलमान को भारत लौटना था लेकिन डॉक्टर ने उन्हें सफर करने की इजाजत नहीं दी इसी वजह से वो आज कोर्ट में नहीं आ पाए। सलमान खान के आलाव बाकी सितारे सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम पर से धारा 51 हटा दी गई है। उनके उपर शिकार के लिए उकसाने का आरोप लगा है। आज कोर्ट में इन चारों को एक-एककर बुलाया गया और उन्हें उनपर लगे आरोप पढ़कर सुनाए गए। चारों सितारों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया। मामले की आगली सुनवाई 27 अप्रैल होगी।

No comments:

Post a Comment