Wednesday, March 27, 2013

इस होली पर पहली बार हुईं ये पांच बातें

PHOTOS : इस होली पर पहली बार हुईं ये पांच बातेंनई दिल्‍ली। लीजिए आ गई होली एक बार फिर। आपके और हमारे लिए भले ही यह होली कुछ सामान्‍य हो लेकिन हिंदुस्‍तान के कई तबके के लिए इस बार की होली खास है। इसमें विधवाओं से लेकर घर से हजारों किलोमीटर दूर हिंदुस्‍तान की सीमा तैनात हमारे सैनिक तक शामिल हैं। इतना ही नहीं, पहली बार लखनऊ में एक लाख रूपये की चांदी की पिचकारी बाजार में आई है। 
सबसे पहले बात करते हैं देशभर की महिलाओं की। दिल्‍ली गैंगरेप के बाद पूरे हिंदुस्‍तान में महिलाओं की आजादी और सुरक्षा की जो मांग चली थी, वह होली पर भी जारी है। देशभर के लोग इस होली पर महिलाओं की आजादी के पक्ष में हैं। इ सकी शुरूआत होली से क्‍यों नहीं की जाए। अब तक गली मोहल्‍लों से लेकर सड़क तक पर होली के दिन मर्दों का ही कब्‍जा रहता है। महिलाएं सड़क पर निकलते हुए डरती हैं। तो क्‍यों नहीं इस बार महिलाओं को सड़क पर निकाला जाए। क्‍योंकि महिलाओं के खिलाफ अपराध तभी कम होंगे, जब खुद महिलाएं सड़क पर उतरेंगी। यह पहली बार है कि होली पर महिलाओं को घर से बाहर निकाल कर सुरक्षित होली खेलने का माहौल देश में बन रहा है।
PHOTOS : इस होली पर पहली बार हुईं ये पांच बातेंवृंदावन की विधवाओं ने खेली पहली बार होली 
परंपराओं के बंधन को तोड़ते हुए सैकड़ों विधवाओं ने भगवान कृष्ण की इस धरती पर गुलाल और फूलों से होली खेली। वृंदावन के आश्रमों में रविवार को शुरू हुए चार दिवसीय होली महोत्सव में करीब 800 विधवाओं ने भाग लिया। होली महोत्सव के तहत परंपरागत ‘रास लीला’ नृत्य और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है। सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने कहा कि वृंदावन की होली विधवाओं को सदियों पुरानी परंपरा के बंधन से निकालने की कोशिश है।  
इससे पहले आश्रम में रहने वाली विधवाएं केवल ‘ठाकुरजी’ से होली खेलती थीं। लेकिन, इस साल वे एक -दूसरे के साथ भी इस पर्व के रंगों का आनंद उठा सकेंगी। पाठक ने कहा कि यह महोत्सव इन विधवाओं के खिलाफ सामाजिक पूर्वाग्रह को समाप्त करने की दिशा में अभूतपूर्व कदम है। 
PHOTOS : इस होली पर पहली बार हुईं ये पांच बातें35 साल बाद टूटेगी हाथी महोत्सव की परंपरा 
35 सालों में यह पहला अवसर होगा, जब जयपुर में हाथी महोत्सव नहीं होगा। पर्यटन विभाग की रोक के बाद हाथी मालिकों ने बगावती तेवर अपनाए और आमेर युवक कांग्रेस के साथ सोमवार को आमेर में ऐसा महोत्सव मनाने की तैयार कर ली। ऐन वक्त पर पुलिस ने पाबंदी लगा दी। बाद में एक नया रास्ता निकालते हुए बिना हाथी के ही आमेर महोत्सव के नाम से कल्चरल प्रोग्राम की अनुमति देकर पुलिस ने देशी-विदेशी पर्यटकों और आयोजकों को राजी किया। हालांकि आयोजक यह कहते रहे कि उन्होंने तीन दिन पहले पुलिस एसपी, उत्तर से यहां इस तरह के आयोजन की अनुमति ले ली थी। सभी मेहमानों को भी आमंत्रित कर लिया था। जगह बुक कराने, टैंट, कलाकार और दूसरे खर्चों के नाम पर एक लाख से ज्यादा खर्च हो गया। 
ऐन मौके पर पाबंदी 
आमेर थाना प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा के मुताबिक कुछ लोगों की ओर से आमेर एलिफेंट फेस्टिवल मनाने की योजना थी, लेकिन सरकार पहले से ही इस तरह का आयोजन करती आ रही है। ऐसे में परमिशन नहीं दी गई। 
पूर्व महारानी गायत्री देवी की पहल पर हुई थी शुरुआत 
पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आमेर महल और रॉयल फैमिली से जुड़े हाथी परिवारों से सलाह कर पूर्व महारानी गायत्री देवी ने इस महोत्सव की शुरुआत 80 के दशक में की थी। वे उस समय आरटीडीसी की चेयरमैन हुआ करती थीं। इसके बाद यह महोत्सव सिटी पैलेस, फिर खासाकोठी कैंपस में होने लगा। जब इसकी इंटरनेशनल ब्रांडिग बढ़ी और पर्यटक खासतौर पर इसी को देखने के लिए यहां आने लगे, तो सरकार ने इसका वेन्यू चौगान स्टेडियम कर दिया। चौगान में खेल विभाग की आपत्ति के बाद तीन साल तक यह इवेंट पोलो ग्राउंड पर हुआ। यह पहली बार होगा, जब दिनभर होली महोत्सव तो होगा, लेकिन इसका आधार हाथी वहां मौजूद नहीं होंगे। 
हाथी मालिकों ने दिखाए बगावती तेवर 
PHOTOS : इस होली पर पहली बार हुईं ये पांच बातेंदो दिन पहल हाथी मालिक विकास समिति के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रसीद ने घोषणा की कि यह फेस्टिवल जयपुर की शान है। पर्यटक इसे देखने के लिए साल भर इंतजार करते हैं। ऐसे में हाथी मालिक अपनी परंपराओं को बरकरार रखने के लिए आमेर वासियों के सहयोग से आमेर एलिफेंट फेस्टिवल मनाने जा रहे हैं। उन्होंने आमेर के करीब 80 हाथियों के साथ नवलखा बाग में इस महोत्सव को सेलिब्रेट करने की तैयारी कर ली और विभाग के खिलाफ जाकर बगावती तेवर दिखाए।
घर से सैकड़ों किमी दूर सैनिकों के लिए इस बार की होली खास होने वाली है। केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे पहली बार जवानों के साथ होली मनाएंगे। सूत्रों का कहना है कि शिंदे होली का त्यौहार राजस्थान बॉर्डर पर जवानों के साथ मनाएंगे। जैसलमेर के तनोट बार्डर पर यह होली मनाई जाएगी। इसके लिए जवानों ने तैयारी शुरू कर दी है। 

जैकलीन हुई साजिद से परेशान, अलग रहकर कैरियर पर करेंगी फोकस

मुंबई। हिंदी फिल्‍मों के निर्देशक साजिद खान और अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीस के बीच सब कुछ सामान्‍य नहीं चल रहा है। बॉलीवुड के सूत्रों का दावा है कि जैकलीन अब साजिद से अलग होना चाहती है। हालांकि, इस संबंध में दोनों ने कभी भी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
बॉलीवुड में दोनों के किस्‍से काफी चर्चित हैं। पिछले साल तो खबर यह भी आई थी कि दोनों शादी करने वाले हैं। लेकिन मायानगरी में कब रिश्‍ते बदल जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता है। 
सूत्रों का कहना है कि जैकलीन फर्नांडीस साजिद के व्‍यवहार से परेशान हैं और उनसे अलग होकर शांति से जीना चाहती हैं। जैकलीन का पूरा फोकस अपने करियर पर है। 
साजिद जैकलीन के हर मामले में टांग अड़ाते हैं। वह जैकलीन को कंट्रोल में रखना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले जैकलीन उनकी राय लें। साजिद और जैकलीन के कई फ्रेंड कॉमन हैं,‍ जिसके कारण भी वह परेशान हैं। सूत्रों का कहना है कि जैकलीन के बिजनेस मामलों को भी साजिद का ही एक आदमी देखता है। 
जैकलीन के एक दोस्‍त ने बताया, ‘जैकलीन फिलहाल शादी नहीं करना चाहती। यह मात्र एक अफवाह थी कि लास्ट ईयर अक्टूबर में साजिद जैकलीन के पेरेंट्स से मिले थे और शादी की बात की थी। जैकलीन इस समय अपने फिल्मी करियर पर ध्यान देना चाहती हैं।’
सूत्रों का कहना है कि जैकलीन को अब यह महसूस होने लगा है कि इस रिश्ते का भविष्य नहीं है। इसलिए दोनों आपसी रजामंदी से अलग हों ताकि उनके ब्रेकअप का असर उनकी दोस्ती पर न हो। 
गौरतलब है कि साजिद का पहले भी कई बार कई लड़कियों से ब्रेकअप हो चुका है। रक्षंदा खान और गौहर खान से भी उनके रिश्तों की चर्चा हुई थी।

श्रुति हासन के पास हैं ढेरों फिल्मों के ऑफर

अभिनेता कमल हासन की बेटी श्रुति हासन भी काफी व्यस्त दिखाई दे रही हैं। उनके पास पहले से ही तीन तेलुगू फिल्में हैं। अब खबर है कि उन्होंने अभिनेता अल्लू अजरुन के साथ एक तेलुगू फिल्म साइन की है। इस फिल्म को अभी नाम नहीं दिया गया है।
श्रुति ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘मैं अभिनेता अल्लू अजरुन के साथ एक और तेलुगू फिल्म का हिस्सा बन गई हूं। इस फिल्म का निर्देशन सुरेंद्र रेड्डी करेंगे।’ वे फिलहाल रवि तेजा के साथ तेलुगू फिल्म ‘बलुप’, राम चरण के साथ ‘येवादु’ और जूनियर एनटीआर के साथ एक फिल्म, जिसे अभी नाम नहीं दिया गया है, की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने हिंदी फिल्म ‘रमैया वस्ता वैयां’ और ‘डी-डे’ की शूटिंग हाल ही में खत्म की है।

देशभर पर चढ़ा होली का रंग

नई दिल्ली। होली है..मानो देशभर में आज सभी के जुबान में यही बात है। अलग-अलग रंगों में पुते चेहरे, लोगों की टोली और हुड़दंग..देश का कुछ ऐसा ही माहौल है। कहीं फूलों की, कहीं सूखी होली और कहीं गुलाल का गुबार। रंगों का त्योहार होली देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है।
लोग अपने सभी गिले शिकवे भूलकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। भाईचारे और एकता का संदेश देने वाले इस त्योहार पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत देश के दूसरे नेताओं और जानी मानी हास्तियों ने रंगों के त्योहार होली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रंगों का यह त्योहार राष्ट्रीय मूल्यों में भरोसे का मजबूत करेगा और एकता व सौहार्द को प्रोत्साहित करेगा।
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने होली की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा, 'होली के अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। वसंत के आगमन के प्रतीक वाला यह त्योहार सभी के लिए खुशियां, आशा और कामनाओं को पूरा करने वाला हो।' प्रणब ने कहा, 'होली के अलग-अलग रंग हमारी विविध और बहु सांस्कृतिक विरासत का अईना है। मैं कामना करता हूं कि रंगों का यह त्योहार हमारे एकता, सद्भाव और सभी की भलाई को बढ़ावा दे।'
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने इस मौके पर सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियों की कामना की।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि रंगों का त्योहार 'जीवन और अच्छाई का उत्सव है। भाईचारे की भावना को मजबूत करने का मौका देता है। होली की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह त्योहार वसंत के आगमन, नई आशाओं का संचार करने और सुखद भविष्य का प्रतीक है। मनमोहन सिंह ने कहा, मैं आशा करता हूं कि यह त्योहार सभी के लिए शांति, प्रसन्नता और समृद्धि लेकर आए।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने होली के अपने शुभकामना संदेश में कहा कि होली का हमारी सदियों पुरानी सांस्कृतिक परंपरा में विशेष महत्व है जो सामाजिक सौहार्द्र और भाईचारे को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि मैं होली के अवसर पर अपने देशवासियों को शुभकामनाएं देती हूं।
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने भी होली की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई दी दल्ली के उपराज्यपाल तेजेन्दर खन्ना और मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी सबको होली की बधाई दी और लोगों को इस अवसर पर प्राकृतिक रंगों और गुलाल का उपयोग करने को कहा।

कांग्रेस ने जोर दिया, राहुल बनेंगे पीएम

नई दिल्ली| कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर नये सिरे से शुरू हुई चर्चा के बीच पार्टी ने आज विश्वास व्यक्त किया कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे और देश को आगे ले जाएंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता और नेता तहे दिल से चाहते हैं कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बने। हमें पूरा विश्वास है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि उनमें वे सभी खुबियां है जो प्रधानमंत्री बनने के लिए जरूरी है। राहुल गांधी अपनी सोच के अनुरूप आगे बढ़ रहे हैं और दूरदर्शी हैं। हमें पूरा विश्वास है कि जब भी वह प्रधानमंत्री बनेंगे, वह योग्य प्रधानमंत्री होंगे और देश को आगे ले जाएंगे।

बिलावल ने छोड़ा पाकिस्तान

इस्लामाबाद| पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के पैट्रन इन चीफ बिलावल भुट्टो (24) ने पाकिस्तान को अलविदा कह दिया है। सूत्रों के मुताबिक, वह दुबई चले गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने यह कदम पार्टी के कामकाज को लेकर अपने पिता पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ मनमुटाव के बाद उठाया है। पाकिस्तान में चुनाव (11 मई) से ठीक पहले इस स्टार प्रचारक का जाना पीपीपी के लिए बड़ा झटका है।
पार्टी के कामकाज को लेकर पिता से मतभेद के बाद उठाया कदम आतंकवादी हिंसा, शिया समुदाय के खिलाफ हमले और चुनाव में टिकट बंटवारे जैसे मुद्दों पर बिलावल का जरदारी के अलावा अपनी बुआ फारयाल तालपुर से भी मतभेद था। सूत्रों के मुताबिक, बिलावल का मानना था कि पीपीपी ने मलाला यूसुफजई पर तालिबान के हमले, क्वेटा में शिया समुदाय के लोगों पर अटैक और कराची हिंसा जैसे मुद्दों को मजबूती से नहीं उठाया। वह युवाओं पर असर डालने वाले मुद्दों पर पार्टी के रुख से भी खासे नाराज थे। सूत्रों का कहना है कि बिलावल की बुआ ने सिंध प्रांत में उन उम्मीदवारों को टिकट देने से इनकार कर दिया था, जिनकी सिफारिश खुद बिलावल ने की थी।
 पीपीपी बिलावल को स्टार प्रचारक के रूप में पेश कर रही थी, क्योंकि राष्ट्रपति होने के कारण जरदारी चुनाव प्रचार नहीं कर सकते। पीपीपी के महासचिव लतीफ खोसा ने कहा, शायद सुरक्षा कारणों से बिलावल चुनावी सभाओं में शामिल नहीं हो सकें, लेकिन टेलीफोन के जरिए सभाओं को संबोधित करने की उम्मीद है।

फ्रांसीसी सैनिकों के हाथों दो भारतीयों की हत्या

पेरिस| मध्य अफ्रीकी गणराज्य के बांगुई हवाई अड्डे में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे वाहनों पर फ्रांसीसी सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी में दो भारतीयों की मृत्यु हो गई है, जबकि पांच अन्य घायल हो गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फ्रांसीसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा है कि यह दुर्घटना एक खास तरह की भ्रामक स्थिति में घटी, क्योंकि हवाई अड्डे पर फ्रांसीसी सैनिकों पर किसी अज्ञात स्रोत से गोलीबारी हुई। मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इन वाहनों में चाड तथा भारत के नागरिक सवार थे। वहां सुरक्षा के लिए तैनात सैनिकों द्वारा चेतावनी के रूप में की गई गोलीबारी के बावजूद वाहन तेज गति से आगे बढ़ते रहे।
मंत्रालय के वक्तव्य में बताया गया है घटना में पांच अन्य भारतीय नागरिक तथा चार चाड नागरिक घायल हो गए हैं। फ्रांस ने अशांति से जूझ रहे इस अफ्रीकी देश में फ्रांसीसी नागरिकों की रक्षा के लिए 350 सैनिक भेंजे हैं। मध्य अफ्रीकी गणराज्य की राजधानी बांगुई पर रविवार को विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया। दुर्घटनावश हुई इन हत्याओं के प्रति अपनी शोक सम्वेदना प्रकट करते हुए फ्रांसीसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वह उन परिस्थितियों की जांच करेगा, जिसमें फ्रांसीसी सैनिकों को गोली चलानी पड़ी।
उधर, फ्रांस ने सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक (सीएआर) में सैनिकों द्वारा दो भारतीय नागरिकों की हत्या के मामले में आज उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिये। भारत की ओर से गहरा दुख प्रकट किए जाने के बाद फ्रांस ने इस मामले पर खेद भी जताया है। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांकवा ओलोंद ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस मामले पर बात की और उन्हें एक पत्र भेज कर सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक की राजधानी में अपने सैनिकों द्वारा दो भारतीयों के मारे जाने पर खेद भी जताया।
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार फ्रांस के रक्षा मंत्री जीन वेस ले ड्रियान ने भी इस मुद्दे पर अपने भारतीय समकक्ष ए. के. एंटनी से बात की और इस घटना पर खेद जताया है। इस मामले पर मनमोहन और एंटनी गहरा दुख जता चुके हैं और उन्होंने सीएआर में भारत के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।
मनमोहन ने इस घटना में बेकसूर लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने निर्देश दिया कि सीएआर और खासतौर पर बानगुई के आसपास मौजूद करीब 100 भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर तरह की कोशिश की जाए।

अरबपति बसपा नेता दीपक भारद्वाज की हत्या, सीसीटीवी फुटेज में दिखे हमलावर

नई दिल्ली| बसपा के स्थानीय नेता और व्यवसायी दीपक भारद्वाज की उनके दक्षिणी दिल्ली के फार्महाउस में दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों की तस्वीरें दिखी हैं लेकिन अभी तक उनकी पहचान नहीं हुई है।
पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब 9:15 बजे वसंत कुंज स्थित फार्महाउस ‘नितीश कुंज’ में घटी।
सूचना के अनुसार आज सुबह काले रंग की स्कोडा कार में तीन लोग सवार होकर भारद्वाज के पास फार्म हाउस में पहुंचे। थोड़ी देर बातचीत के बाद हमलावरों ने तीन गोलियां भारद्वाज को मार दीं। बचाने की कोशिश कर रहे गार्ड को भी एक गोली मार दी गई। इसके बाद तीनों हमलावर वहां से फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि उन्हें सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम एम्स में कराया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछला लोकसभा चुनाव भारद्वाज ने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर लड़ा था और सबसे रईस उम्मीदवार के रूप में इन्हें प्रसिद्धी मिली थी। इस चुनाव में भारद्वाज ने 600 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। सूत्र बता रहे हैं कि वर्तमान में भारद्वाज की संपत्ति 2000 करोड़ रुपये की होगी।
हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस को स्कोडा कार का नंबर मिल गया है। कार चोरी की है या नहीं यह भी अभी साप नहीं  हो पाया है।
बता दें कि 20 साल पहले दीपक भारद्वाज फ्लड डिपार्टमेंट में एक क्लर्क थे।

प्रभु मिलन की चाहत में पांच लोगों की मौत

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में अंधविश्वास के चलते एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई।
इसी परिवार के तीन लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
सोमवार रात घटी इस घटना से जिले के गंगापुर सिटी कस्बे में होली के त्यौहार पर शोक की लहर छा गई है।
जानकारी के मुता‌बिक इस परिवार का 42 वर्षीय मुखिया कंचन सिंह राजपूत धार्मिक पूजा पाठ में विश्वास रखता था। उसने घर वालों को भरोसा दिलाया कि प्रसाद में जहर खाने के बाद भी भगवान खुद आकर उनकी जान बचा लेंगे।
फिर क्या प्रभु मिलन की चाहत में परिवार के सभी लोगों ने घर पर हवन और यज्ञ करने के बाद रात करीब एक बजे जहर ‌मिला हुआ प्रसाद खा लिया।
इस प्रसाद का सेवन करने के बाद सभी एक एक कर बेहोश हो गए। घटना का पता तब लगा जब कंचन सिंह की भांजी रश्मी को होश आया। उसे उलटियां होने लगीं। उसने ने देखा घर में और लोग भी बेहोश हैं और उलटी कर रहे हैं।
उसने पड़ोसियों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और सभी को अस्पताल ले जाया गया।
लेकिन इस दौरान चार लोगों की मौत हो चुकी थी। अस्पातल में एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। परिवार के तीन लोगों की हालत गंभीर है। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
अहम बात यह है कि परिवार का मुखिया खुद कैमरामैन था और उसने सारे घटनाक्रम को एक वीडियो कैमरे में कैद करने का इंतजाम भी किया था।
घटना स्थल पर एक ट्रायपॉड पर वीडियो कैमरे में हवन से लेकर जहर खाने तक और उसके बाद का घटनाक्रम कैद हो गया है।

अमीना के लिए Topless होती महिलाएं

अपनी टॉपलेस फोटो खींचकर फेसबुक पर पोस्‍ट करने वाली ट्यूनिशियाई लड़की अमीना के वकील होने का दावा करने वाले एक शख्‍स ने कहा है कि अमीना अपने घर पर ही अपने परिवार के साथ है और पूरी तरह सुरक्षित है. बोशरा बेल हज मिदा जो कि महिला अधिकारों के लिए काम करने वाले मशहूर कार्यकर्ता भी हैं, ने अमीना से जुड़ी विरोधाभासी खबरों के बीच ये बात कही.
उधर अमीना के समर्थन में पूरे अरब जगत की महिलाओं में कठमुल्‍लापन के खिलाफ विद्रोह की लहर चल पड़ी है. महिलाएं अमीना के समर्थन में महिलाएं फेसबुक पर टॉपलेस तस्‍वीरें अपलोड कर रही है और पुरुष भी अमीना का समर्थन कर रहे हैं और फेसबुक पर फोटो अपलोड कर रहे हैं.
टॉपलेस फोटो पोस्‍ट करने के बाद कट्टरपंथियों ने अमीना के खिलाफ फतवा जारी कर दिया था और उसे पत्‍थर मार-मार कर जान से मारने की धमकी दी गई थी.
गौरतलब है कि अमीना ने कट्टरपंथियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अपनी एक टॉपलेस तस्‍वीर खिंचाई और अपने शरीर पर लिखवा दिया....F*^K YOUR MORALS और इसे फेसबुक पर पोस्‍ट कर दिया था जिसके बाद हड़कंप मच गया.
अमीना की फोटो फेसबुक पर पोस्‍ट करने के बाद पूरे यूरोप और अफ्रीका में इस 19 साल की लड़की के लिए हजारों लोग समर्थन में भी उतर आए. अमीना नाम की इस लड़की के समर्थन में यूक्रेन की फीमेन ग्रुप ने टॉपलेस होकर प्रदर्शन किया.
यूरोप और अरब देशों में भी महि‍लाओं ने अपने अपने तरीके से अमीना के समर्थन में अभियान चलाया. उधर करीब 16 हजार लोगों ने सिग्‍नेचर कैंपेन चलाकर अमीना को धमकी देने वाले कट्टरपंथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Saturday, March 23, 2013

सलमान पर आरोप तय, साबित होने पर 6 साल की सजा संभव

जोधपुर। काले हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में सलमान खान के खिलाफ धारा 51 के तहत आरोप तय कर दिया गया है। आरोप साबित होने पर उनको 6 साल तक की सजा हो सकती है। सलमान खान आज जोधपुर कोर्ट नहीं पहुंचे थे, खबर है कि सलमान के वकील ने कोर्ट में मेडिकल ग्राउंड पर हाजिरी माफी की अर्जी लगाई थी। अर्जी में बताया गया है कि सलमान कार्डियो वेस्कुलर दर्द से पीड़ित हैं, 10 मार्च को अमेरिका गए थे जहां डॉक्टरों के साथ उनका अपॉइंटमेंट था, डॉक्टर ने उन्हें सफर करने की इजाजत नहीं दी है। इसलिए वो आज नहीं आ सकते हैं।
अर्जी के मुताबिक 20 मार्च को सलमान को भारत लौटना था लेकिन डॉक्टर ने उन्हें सफर करने की इजाजत नहीं दी इसी वजह से वो आज कोर्ट में नहीं आ पाए। सलमान खान के आलाव बाकी सितारे सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम पर से धारा 51 हटा दी गई है। उनके उपर शिकार के लिए उकसाने का आरोप लगा है। आज कोर्ट में इन चारों को एक-एककर बुलाया गया और उन्हें उनपर लगे आरोप पढ़कर सुनाए गए। चारों सितारों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया। मामले की आगली सुनवाई 27 अप्रैल होगी।