Wednesday, March 27, 2013

जैकलीन हुई साजिद से परेशान, अलग रहकर कैरियर पर करेंगी फोकस

मुंबई। हिंदी फिल्‍मों के निर्देशक साजिद खान और अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीस के बीच सब कुछ सामान्‍य नहीं चल रहा है। बॉलीवुड के सूत्रों का दावा है कि जैकलीन अब साजिद से अलग होना चाहती है। हालांकि, इस संबंध में दोनों ने कभी भी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
बॉलीवुड में दोनों के किस्‍से काफी चर्चित हैं। पिछले साल तो खबर यह भी आई थी कि दोनों शादी करने वाले हैं। लेकिन मायानगरी में कब रिश्‍ते बदल जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता है। 
सूत्रों का कहना है कि जैकलीन फर्नांडीस साजिद के व्‍यवहार से परेशान हैं और उनसे अलग होकर शांति से जीना चाहती हैं। जैकलीन का पूरा फोकस अपने करियर पर है। 
साजिद जैकलीन के हर मामले में टांग अड़ाते हैं। वह जैकलीन को कंट्रोल में रखना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले जैकलीन उनकी राय लें। साजिद और जैकलीन के कई फ्रेंड कॉमन हैं,‍ जिसके कारण भी वह परेशान हैं। सूत्रों का कहना है कि जैकलीन के बिजनेस मामलों को भी साजिद का ही एक आदमी देखता है। 
जैकलीन के एक दोस्‍त ने बताया, ‘जैकलीन फिलहाल शादी नहीं करना चाहती। यह मात्र एक अफवाह थी कि लास्ट ईयर अक्टूबर में साजिद जैकलीन के पेरेंट्स से मिले थे और शादी की बात की थी। जैकलीन इस समय अपने फिल्मी करियर पर ध्यान देना चाहती हैं।’
सूत्रों का कहना है कि जैकलीन को अब यह महसूस होने लगा है कि इस रिश्ते का भविष्य नहीं है। इसलिए दोनों आपसी रजामंदी से अलग हों ताकि उनके ब्रेकअप का असर उनकी दोस्ती पर न हो। 
गौरतलब है कि साजिद का पहले भी कई बार कई लड़कियों से ब्रेकअप हो चुका है। रक्षंदा खान और गौहर खान से भी उनके रिश्तों की चर्चा हुई थी।

No comments:

Post a Comment