अभिनेता कमल हासन की बेटी श्रुति हासन भी काफी व्यस्त दिखाई
दे रही हैं। उनके पास पहले से ही तीन तेलुगू फिल्में हैं। अब खबर है कि
उन्होंने अभिनेता अल्लू अजरुन के साथ एक तेलुगू फिल्म साइन की है। इस फिल्म
को अभी नाम नहीं दिया गया है।
श्रुति ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘मैं अभिनेता अल्लू अजरुन के साथ एक
और तेलुगू फिल्म का हिस्सा बन गई हूं। इस फिल्म का निर्देशन सुरेंद्र
रेड्डी करेंगे।’ वे फिलहाल रवि तेजा के साथ तेलुगू फिल्म ‘बलुप’, राम चरण
के साथ ‘येवादु’ और जूनियर एनटीआर के साथ एक फिल्म, जिसे अभी नाम नहीं दिया
गया है, की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने हिंदी फिल्म ‘रमैया वस्ता
वैयां’ और ‘डी-डे’ की शूटिंग हाल ही में खत्म की है।
No comments:
Post a Comment