Wednesday, March 27, 2013

कांग्रेस ने जोर दिया, राहुल बनेंगे पीएम

नई दिल्ली| कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर नये सिरे से शुरू हुई चर्चा के बीच पार्टी ने आज विश्वास व्यक्त किया कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे और देश को आगे ले जाएंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता और नेता तहे दिल से चाहते हैं कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बने। हमें पूरा विश्वास है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि उनमें वे सभी खुबियां है जो प्रधानमंत्री बनने के लिए जरूरी है। राहुल गांधी अपनी सोच के अनुरूप आगे बढ़ रहे हैं और दूरदर्शी हैं। हमें पूरा विश्वास है कि जब भी वह प्रधानमंत्री बनेंगे, वह योग्य प्रधानमंत्री होंगे और देश को आगे ले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment